एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। वहीं अब उनकी लीड 142 रन की हो गयी है। इंग्लैंड आज अपनी पहली पारी में 52.3 ओवरों में 237 के स्कोर पर ढेर हो गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था।
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 68 रन था। अगले दिन जब टीम खेलने उतरी तो उन्होंने लंच ब्रेक तक 42.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिए है। लंच ब्रेक जब हुआ उस समय कप्तान बेन स्टोक्स 27(67) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अभी तक कप्तान पैट कमिंस ने लिए है। वहीं 2 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए है। स्टार्क ने जब क्रिस वोक्स को 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था उसके बाद ही लंच ब्रेक हो गया। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया (263) के स्कोर से अभी 121 रन पीछे है।
Stumps at Headingley
— ICC (@ICC) July 7, 2023
The second day too has belonged to the bowlers, with 11 wickets falling #WTC25 | #ENGvAUS : https://t.co/CIqx6cW10r pic.twitter.com/zRKTrBEhzx
अंत में इंग्लैंड टीम 52.3 ओवर में 237 के स्कोर पर ढेर हो गयी। आखिरी विकेट के रूप में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स आउट हुए। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा 2 विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गए। वहीं एक-एक विकेट टॉड मर्फी और मिचेल मार्श को मिला।