Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में किए दो बदलाव, झाय रिचर्डसन और नीसर प्लेइंग XI से बाहर
Ashes: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार से खेला जाना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से कप्तान पेट कमिंस टीम में वापसी करेंगे
Ashes: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार से खेला जाना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से कप्तान पेट कमिंस टीम में वापसी करेंगे वहीं, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलांड को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। टीम में दो गेंदबाजों के शामिल होने की वज़ह से एडिलेड टेस्ट में विकेटो का पंजा खोलने वाले झाय रिचर्डसन और एडिलेड टेस्ट में डेब्यू करने वाले माइकल नीसर को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
दूसरे टेस्ट से पहले पेट कमिंस कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिस वजह से उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। वहीं स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। टीम में दो प्रमुख गेंदबाजों के ना होने की वजह से युवा खिलाड़ी झाय रिचर्डसन और नीसर को मौका दिया गया था, लेकिन टीसरे टेस्ट में दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
Trending
JUST IN: Scott Boland will make a dream home Test debut at the MCG and be given the chance to bowl Australia to #Ashes glory at the MCG https://t.co/1zxIFW79DX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2021
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पेट कमिंस ने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हुए कहा है कि स्कॉट बोलांड मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि बोलांड का प्रदर्शन घरेलू मैदान पर शानदार रहा है। ये 32 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 मैच खेल चुका है। जिनमें उन्होंने 14 वनडे में 16 विकेट और 3 टेस्ट में 3 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 79 मैच में उनके नाम 272 विकेट है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट से जीता था, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 275 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।