110 साल बाद एशेज सीरीज में बना अजीब रिकॉर्ड, 3 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हुआ ऐसा
4 दिसंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। एडिलेड में चल रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 20 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि इंग्लैंड की पारी में 3 बल्लेबाज कॉट एंड बोल्ड आउट होकर पवेलिन पहुंचे जो एशेज सीरीज के इतिहास में 110 साल के बाद हुआ है। इससे पहले एशेज सीरीज 1907 में एक ही पारी में 3 बल्लेबाज कॉट एंड बोल्ड का शिकार हुए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इंग्लैंड की पारी में मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स हुए कॉट एंड बोल्ड का शिकार हुए। मोइन अली को ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अपनी ही गेंद कैच लपकर कॉट एंड बोल्ड आउट किया तो वहीं जॉनी बेयरस्टो को तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया तो वहीं तीसरे बल्लेबाज क्रिस वोक्स जो कॉट एंड बोल्ड का शिकार हुए उन्हें स्टार्क ने अपनी कमाल की गेंद पर आउट किया।
यहां देखिए वीडियो
#ohwhatafeeling @Toyota_Aus pic.twitter.com/xtBTsrofNZ
— cricket.com.au (@CricketAus) December 4, 2017
Remarkable! #Ashes#ohwhatafeeling @Toyota_Aus pic.twitter.com/epjGjFNhzl
— cricket.com.au (@CricketAus) December 4, 2017