Australia Playing XI for Boxing Day Test vs India: भारत के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) से होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। ट्रैविस हेड (Travis Head) इस मुकाबले के लिए फिट घोषित हो गए हैं, बुधवार (25 दिसंबर) को मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की। साथ ही कमिंस ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं, सैम कोंस्टास डेब्यू करेगें और स्कॉट बोलैंड की वापसी हो रही है।
कमिंस ने कहा, "ट्रैव खेलने के लिए तैयार हैं, वह खेलेंगे।" "उन्होंने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी कीं। लेकिन ट्रैव के चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है। वह पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे।"
पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मचै दौरान हेड को चोट लगी थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान क्रिसमस के दिन फिटनेस टेस्ट पास कर के चौथे टेस्ट के लिए फिट घोषित हुए। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।