Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI की घोषणा, जानें ट्रैविस हेड खेलेंगे या नहीं

Australia Playing XI for Boxing Day Test vs India: भारत के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) से होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। ट्रैविस हेड (Travis Head) इस मुकाबले के...

Advertisement
IND vs AUS: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI की घोषणा, जानें ट्रैविस हेड खे
IND vs AUS: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI की घोषणा, जानें ट्रैविस हेड खे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2024 • 08:28 AM

Australia Playing XI for Boxing Day Test vs India: भारत के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) से होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। ट्रैविस हेड (Travis Head) इस मुकाबले के लिए फिट घोषित हो गए हैं,  बुधवार (25 दिसंबर) को मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की। साथ ही कमिंस ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं, सैम कोंस्टास डेब्यू करेगें और  स्कॉट बोलैंड की वापसी हो रही है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2024 • 08:28 AM

कमिंस ने कहा, "ट्रैव खेलने के लिए तैयार हैं, वह खेलेंगे।" "उन्होंने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी कीं। लेकिन ट्रैव के चोट को लेकर कोई चिंता नहीं है। वह पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे।"

Trending

पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मचै दौरान हेड को चोट लगी थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान क्रिसमस के दिन फिटनेस टेस्ट पास कर के चौथे टेस्ट के लिए फिट घोषित हुए। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। 

बता दें कि इस सीरीज में हेड का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, पहले तीन मुकाबलों में लगातार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलकर उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हेड के बल्ले से पहले तीन टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन आए हैं। 

वहीं 19 साल कोंस्टास इस मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए चुना गया है। सीरीज के पहले तीन टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने मैकस्वीनी का बाहर का रास्ता दिखाया। कोंस्टास मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यू करने वाले देश के सबसे युवा ओपनर बनेंगे।  

पिंडली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड की जगह बोलैंड वापसी करेंगे, जो एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। बता दें कि बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर ही डेब्यू किया था और 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Advertisement

Advertisement