हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही पांड्या की टीम ने ये भी दिखा दिया कि आपको बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए स्टार खिलाड़ियों की जरूरत नहीं होता है।
इस टूर्नामेेंट की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उनकी टीम ने अंत में आसानी से प्रतियोगिता जीत ली।ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान पांड्या और हेड कोच आशीष नेहरा एक दूसरे के साथ इंटरव्यू करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
इस दौरान एक पल ऐसा भी आता है जब आशीष नेहरा पांड्या को कहते हैं कि ये झूठ है और इतना कहकर वो इंटरव्यू छोड़कर चले जाते हैं। पांड्या इस दौरान आशीष के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'हमने पहले ही साल में छक्का लगाया है। हम चैंपियन बन गए और इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। लोगों ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन जब से हमने ट्रॉफी जीती है, सब कुछ अच्छा है।'