Advertisement

आईपीएल 2018 के ठीक पहले नेहरा जी का खुलासा, कोचिंग की भूमिका में नहीं बल्कि ऐसा काम करेगें

नई दिल्ली, 26 मार्च| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नए गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपने आप को कोच कहलाना पसंद नहीं करते। उनका मानना है कि उनका काम खिलाड़ियों के प्रबंधन से ज्यादा जुड़ा हुआ

Advertisement
आईपीएल 2018 के ठीक पहले नेहरा जी का खुलासा
आईपीएल 2018 के ठीक पहले नेहरा जी का खुलासा ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 26, 2018 • 07:18 PM

नई दिल्ली, 26 मार्च| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नए गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा अपने आप को कोच कहलाना पसंद नहीं करते। उनका मानना है कि उनका काम खिलाड़ियों के प्रबंधन से ज्यादा जुड़ा हुआ है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 26, 2018 • 07:18 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

अपने नए रोल को लेकर उत्साही नेहरा ने कहा कि बेंगलोर की नई टीम के पास पहले से अच्छा गेंदबाजी आक्रमण दिख रहा है जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की मजबूत बल्लेबाजी पहले जैसी ही है। 

यहां कंप्यूटर तथा लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एचपी के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के प्रमुख्य प्रायोजक बनने की घोषणा के मौके पर आए नेहरा ने सोमवार को कहा, "इस बार हमारी टीम का संयोजन काफी अच्छा है,चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। गेंदबाजी में हमारे पास उमेश यादव, क्रिस वोक्स, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं। सुंदर और चहल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा किया है।"

उन्होंने कहा, "बेंगलोर में जितना मैंने खेला है, पिछले आईपीएल को छोड़कर पिच हमेशा बल्लेबाजों की मददगार होती है, लेकिन अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो मौके बना सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "चिन्नास्वामी छोटा मैदान है जहां 180 का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं है। मेरा काम चहल, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को अपना सुझाव देना है। उन्हें बताना है कि किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है।"

अपने नए रोल के बारे में पूछने पर नेहरा ने कहा, "मैं कोच कहलाना पसंद नहीं करूंगा। यह मेरे लिए ज्याद खिलाड़ियों के प्रबंधन का काम होगा। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं साथ में कुछ नई चीजें भी सीखूंगा।"

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा, "यह मेरे लिए अलग तरह की मेहनत होगी, लेकिन एक बार फिर मैं क्रिकेट से जुड़ी चीज करूंगा। हमें गेंदबाजों की जरूरत है। बेंगलोर ने बल्लेबाजी में अच्छा किया है, लेकिन हमारे पास अच्छे गेंदबाज नहीं थे, तो जो थोड़ा बहुत अनुभव मेरे पास है, हो सकता है वो टीम के काम आ जाए।"

Advertisement

Advertisement