भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि गुरुवार को चेन्नई में होने वाली आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सबसे ज्यादा महंगे बिकेंगे। नेहरा को लगता है कि शाकिब सभी 8 टीमों में से किसी एक टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह गेंद औऱ बल्ले से दोनों से योगदान कर के टीम को सही संतुलन प्रदान कर सकते हैं।
शाकिब ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है। आईसीसी द्वारा लगाए गए एक साल के बैन के चलते शाकिब पिछले साल के आईपीएल में नहीं खेल सके थे। इस सीजन से दोबारा इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे।
नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा,“ दोबारा, एक और आईपीएल नीलामी और कई सारे बड़े नाम। लेकिन एक नाम जो मेरे अनुसार इस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर होंगे, वह हैं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन। वह किसी भी आईपीएल टीम को किसी भी टी-20 में संतुलन प्रदान कर सकते हैं।”