Ashleigh Gardner Catch: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला टीम को 86 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने, जिन्होंने पहले रिकॉर्ड शतक जड़ा और फिर फील्डिंग में अविश्वसनीय कैच लपका।
पारी का 41वां ओवर करने आईं स्पिनर एलाना किंग ने तीसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन बड़ा शॉट खेलने गई। एक्लेस्टोन ने डीप मिड विकेट क्षेत्र में हवाई शॉट खेला, गार्डनर बाउंड्री लाइन से कुछ कदम आगे थी। गार्डनर ने हवा में उछलकर एक हाथ के कैच लपकी, लेकिन वह संतुलन नहीं बना सकी औऱ बाउंड्री की रस्सी से टकराने वाली थी। ये भांपते हुए उन्होंने गेंद को वापस अंदर की तरफ फेका और हवा में डाइव मारकर कैच पूरा किया। एक्लेस्टोन 4 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
गार्डनर की यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है औऱ इसे महिला वनडे इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में एक कहा जा रहा है।