बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए एगर अपने वतन वापस जा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
एगर पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन को उनसे ऊपर तरजीह दी। अपने बच्चे के जन्म के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे स्पिनर मिचेल स्वेपसन तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
चोट के कारण डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। हालांकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट हैं औऱ तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
It Has Been A Nightmarish Tour For Australia!#INDvAUS #Australia #CricketTwitter #PatCummings #DavidWarner pic.twitter.com/LhbZj9c0sZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2023