W,W,W,W: मुंबई इंडियंस के Ashwani Kumar ने रचा इतिहास, IPL डेब्यू पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिक (Image Source: BCCI)
मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar Mumbai Indians) ने सोमवार (31 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
इस मुकाबले से डेब्यू करने वाले अश्वनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने अंजिक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया।
अश्वनी कुमार भारत के पहले औऱ कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू आईपीएल मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। अल्जारी जोसेफ, एंड्रयू टाई, शोएब अख्तर, केवन कूपर औऱ डेविड विजे ने ही आईपीएल डेब्यू पर यह कमाल किया था।