WATCH: अश्विनी कुमार ने पकड़ा बवाल कैच, प्रभसिमरन सिंह को नहीं हुआ यकीन
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज अश्विनी कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को आउट करने के लिए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

Ashwani Kumar Catch: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही पंजाब के 19 अंक हो गए हैं और अब RCB बनाम LSG मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, पंजाब क्वालिफायर-1 खेलेगी।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ भी फुस्स रहे और पंजाब ने मैच आसानी से जीत लिया। मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले अश्विनी कुमार भी गेंद से फिसड्डी साबित हुए। हालांकि, फील्डिंग के दौरान वो मैदान पर छाए रहे। पहले तो उन्होंने प्रभसिमरन सिंह का आसान सा कैच छोड़ा लेकिन बाद में उन्हीं को आउट करने के लिए एक गज़ब का कैच भी पकड़ा।
सोमवार शाम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज आईपीएल मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स की पारी के 5वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह ने ऑफ के बाहर एक उठती हुई गेंद डाली तो प्रभसिमरन ने गेंद को स्लैश किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए डीप थर्ड मैन पर तैनात अश्विनी कुमार के पास चली गई। गेंद अश्विनी से दूर थी लेकिन अश्विनी ने दौड़ लगाई और बेहतरीन डाइव लगाकर इस कैच को पकड़ लिया।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 26, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score
कुमार के शानदार कैच ने प्रभसिमरन को 16 गेंदों पर 13 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया। ये विकेट न केवल मुंबई के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता थी, बल्कि कुमार के लिए भी सुखद एहसास था क्योंकि एक ओवर पहले ही, युवा फील्डर ने दीपक चाहर की गेंद पर उसी बल्लेबाज द्वारा दिए गए एक आसान मौके को छोड़ दिया था। इस जीत के साथ ही पंजाब के 19 अंक हो गए हैं और अब RCB बनाम LSG मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, पंजाब क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी तरफ मुंबई को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम चौथे स्थान पर बनी रहेगी और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।