Kanpur Test, Day 4: आधी टीम इंडिया सिर्फ 84 रन पर लौटी पवेलियन, रहाणे- पुजारा फिर हुए फ्लॉप
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 133 रन हो गई है। लंच के समय तक रविचंद्रन अश्विन (20) और श्रेयस अय्यर (18) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
Trending
भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान 14 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद मयंक अग्रवाल औऱ चेतेश्वर पुजारा स्कोर को 32 रन तक लेकर गए। लेकिन अगले 19 रन के अंदर भारतीय पारी लड़ख़ड़ा गई। चेतेश्वर पुजारा (22), मयंक अग्रवाल (17), अंजिक्य रहाणे (4) और रविंद्र जडेजा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
अश्विन और अय्यर ने अब तक छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़ लिए।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में अब तक काइल जैमीसन और टिम साउदी ने दो-दो, वहीं स्पिनर एजाज पटेल ने एक विकेट हासिल किया।
बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन एक विकेट खोकर 14 रन पर था। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई थी।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत पहली पारी : 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50; टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/85)।
न्यूजीलैंड पहली पारी: 142.3 ओवर में 296/10, टॉम लैथम 82, विल यंग 89 पर नाबाद; अक्षर पटेल 5/62, अश्विन 3/82)।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत दूसरी पारी : 32 ओवर में 84/5 (रविचंद्रन अश्विन 20 नाबाद, श्रेयस अय्यर 18 नाबाद ; टिम साउदी 2/27, काइल जैमीसन 2/27)।