Ashwin and Iyer fight back after New Zealand bowlers strike hard (Image Source: Google)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में को खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत की टीम ने 32 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 133 रन हो गई है। लंच के समय तक रविचंद्रन अश्विन (20) और श्रेयस अय्यर (18) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान 14 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद मयंक अग्रवाल औऱ चेतेश्वर पुजारा स्कोर को 32 रन तक लेकर गए। लेकिन अगले 19 रन के अंदर भारतीय पारी लड़ख़ड़ा गई। चेतेश्वर पुजारा (22), मयंक अग्रवाल (17), अंजिक्य रहाणे (4) और रविंद्र जडेजा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए।