VIDEO: विराट कोहली ने छोड़ा हद से ज्यादा आसान कैच, अश्विन-रोहित का उतरा चेहरा
विराट कोहली को कैच छोड़ता देखकर गेंदबाज अश्विन को यकीन ही नहीं होता है कि आखिरकार विराट इतना आसान सा कैच कैसे छोड़ सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसपर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे शानदार फील्डर में से एक विराट कोहली (virat Kohli) ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए एक आसान सा कैच छोड़ दिया। विराट कोहली को कैच छोड़ता देखकर गेंदबाज अश्विन का रिएक्शन भी देखने लायक था।
आर अश्विन एकदम से आवाक रह गए और समझ ही नहीं पाए की हाथ में आया इतना आसान कैच विराट ने कैसे छोड़ दिया। 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे एडेन मार्करम लॉन्ग बाउंड्री को टारगेट किया और डिप मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला। गेंद सीधा विराट कोहली के हाथों में समा गई थी। लेकिन, यहां पर विराट से फंबल हो गई और गेंद छटक गई।
Trending
Guys, I don’t think they meant to be this bad today ASHWIN ARE YOU OKAY pic.twitter.com/KPP9zx3y9g
— adi|| haris rauf cheerleader (@adidoescricket) October 30, 2022
गेंदबाज आर अश्विन और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट को कैच छोड़ता देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के 40 गेंद पर 68 रन की पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।
— Bleh (@rishabh2209420) October 30, 2022
यह भी पढ़ें: 'ये तो पाकिस्तान को मरवा रहे हैं', इंडिया की बैटिंग देखकर रोए शोएब अख्तर
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए भी काफी ज्यादा जरूरी है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हारती है तो लगभग-लगभग पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।