Advertisement

राजकोट टेस्ट: कोहली और रहणे के रूप में टीम इंडिया को विराट झटके, स्कोर 400 के पार

राजकोट, 12 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भोजनकाल तक छह विकेट खोकर 411 रन बना लिए हैं। हालांकि भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के

Advertisement
कोहली और रहणे के रूप में टीम इंडिया को विराट झटके, स्कोर 400 के पार
कोहली और रहणे के रूप में टीम इंडिया को विराट झटके, स्कोर 400 के पार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2016 • 12:25 PM

राजकोट, 12 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भोजनकाल तक छह विकेट खोकर 411 रन बना लिए हैं। हालांकि भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 126 रन पीछे चल रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2016 • 12:25 PM

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

भोजनकाल तक रविचंद्रन अश्विन 29 और रिद्धिमान साहा भी 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 50 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

Trending

मेजबान टीम ने चौथे दिन पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे (13) और कप्तान विराट कोहली (40) के रूप में दो विकेट गंवाए।रहाणे को जफर अंसारी ने 349 के कुल योग पर खूबसूरती से क्लीन बोल्ड किया। अंसारी की अंदर की ओर आती हुई गेंद को रहाणे ने खेलने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गेंद स्टंप की गिल्लियों को छूती हुई निकल गई।

PHOTOS: देखिए किस तरह अकेले में क्रिकेटर्स की वाइफ करती हैं मस्ती, देखकर दंग हो जाएगें

थोड़ी ही देर बाद कप्तान कोहली भी आदिल राशिद की बेहतरीन स्पिन पर पूरी तरह बीट हुए और हिट विकेट हो पवेलियन लौटे।

भारतीय टीम का स्कोर यहां तक पहुंचाने में मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) का अहम योगदान है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement