Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने छक्का जड़कर बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 140 साल में ऐसा नहीं हुआ कभी

4 अगस्त, कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने औऱ 250 से ज्यादा विकेट

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2017 • 02:37 PM

4 अगस्त, कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने औऱ 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2017 • 02:37 PM

अपना 51वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने रंगना हेराथ की गेंद छक्का जड़कर टेस्ट मे अपने 2 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह अब तक टेस्ट में 279 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 2000 रन बनाने औऱ 250 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

Trending

इस मामले में उन्होंने सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 54 टेस्ट मैचों मे ये कारनामा किया था। उनके बाद सर इयान बॉथम और इमरान खान ने 55 मैचों और शॉन पोलाक ने 60 मैचों में ये कारनामा किया था। 

अश्विन 2,000 रन और 200 ये इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के चौथे और दुनिया के कुल 19वें खिलाड़ी बन गए हैं। वह यह मुकाम सबसे तेजी से हासिल करने वाले वर्ल्ड दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अश्विन से कम समय इयान बॉथम ने (42 मैच), कपिल देव (50 मैच), इमरान खान (50 मैच) ने लिया है। 

भारत के लिए इससे पहले अनिल कुंबले (2,506 रन और 619 विकेट), कपिल देव (5,248 रन और 434 विकेट), हरभजन सिंह (2,224 रन और 417 विकेट) ही ये कारनामा कर पाए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

Advertisement

TAGS
Advertisement