VIDEO अभ्यास सत्र के दौरान अश्विन को याद आए जयसूर्या, गेंदबाजी एक्शन की उतारी नकल
कोलकाता, 18 नवंबर | बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी गुलाबी...
कोलकाता, 18 नवंबर | बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी गुलाबी गेंद से लगातार अभ्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन ने नेट पर अभ्यास के दौरान पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या के एक्शन जैसी गेंदबाजी के साथ अभ्यास किया।
अश्विन दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अभ्यास के दौरान उन्होंने गुलाबी गेंद से बाएं हाथ से गेंदबाजी की। उनका एक्शन भी जयसूर्या जैसी थी।
Trending
अश्विन ने गेंद डाली जो ऑफ स्टंप पर टप्पा खाकर टर्न हुई और बाहर की तरफ निकल गई। पीछे फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने इस गेंद को पकड़ा।
Ashwin being Ashwin. Bowling with the left hand and getting it to turn.#pinkballTest pic.twitter.com/jWCdyIdtXX
— Manish K Pathak (@manishpathak187) November 17, 2019