VIDEO: देखें कैसे कोहली की कप्तानी के इस चाल को देखकर कोच कुंबले रह गए हैरान
21 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई मे खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4- 0 से हराकर इतिहास लिख दिया। इस मैच में
21 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चेन्नई मे खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4- 0 से हराकर इतिहास लिख दिया। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया तो वहीं केएल राहुल और करूण नायर ने कमाल की बल्लेबाजी कर हर क्रिकेट फैन्स को चकित कर दिया। रवींद्र जडेजा का ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो अश्विन और ना ही कपिल देव बना पाए हैं..
इन सभी खिलाडियों को अलावा कोहली ने हालांकि अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन कप्तानी से एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीत लिया।
Trending
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर किया गया फैसला: BREAKING
कोहली की कप्तानी का सही परिचय उस वक्त देखने को मिला जब अंतिम सत्र में गेंदबाजी आक्रमण को बदल- बदल कर आजमाने लगे। खासकर नई गेंद के साथ जब उमेश यादव और अश्विन को गेंदबाजी कराई गई तो मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के आपे से बाहर होने लगा। उमेश यादव ने आते ही भारत को सफलता दिलाई थी उसके बाद जब 4 – 5 ओवर के बाद गेंद की चमक हल्की सी कम हुई तो बाकी का काम सर रवींद्र जडेजा ने कर दिखाया। पहली बार किसी सिख खिलाड़ी को पाकिस्तान की क्रिकेट अकादमी में मिली एंट्री
इस दौरान कोहली ने अपने नए अंदाज में कई DRS रिव्यू को लेने में अक्लमंदी से काम ली जिसका भारत को काफी फायदा मिला। कोहली की कप्तानी में इस साल भारत ने 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 8 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने में सफलता पाई तो वहीं 3 मैच ड्रा रहा। साल 2016 में भारत की टीम अकेली ऐसी टीम है जिसने इस साल टेस्ट क्रिकेट में हार स्वाद नहीं चखा है। क्रिकेटर इरफान पठान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट फैन्स ने भी इस खबर के साथ मनाया जश्न
वीडियो कैसे कोहली की कप्तानी के इस चाल से खुद कोच अनिल कुंबले हैरान रह गए..
Anil pic.twitter.com/w2FjwF2PLR
— Harbhajan Turbonator (@cricketworms) December 20, 2016