VIDEO: फॉलोथ्रू में कमाल कर गए अश्विन, मैक्सवेल का पावर शॉट भी नहीं बचा सका उन्हें अश्विन की पकड़ से (Image Source: X)
धोनी की टीम को मुश्किल वक्त में राहत दिलाने का काम किया रविचंद्रन अश्विन ने, जब उन्होंने एक ही ओवर में नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। खासतौर पर मैक्सवेल का कैच तो कमाल का रहा—मिडिल-लेग पर पड़ी तेज़ शॉट को अश्विन ने फॉलोथ्रू में पहले दाएं हाथ से रोका, फिर फुर्ती दिखाते हुए बाएं हाथ और शरीर के सहारे कैच पूरा कर लिया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की शुरुआत में रवीचंद्रन अश्विन की जमकर धुनाई हुई, लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने करिश्मा कर दिखाया। इस ओवर में अश्विन ने पहले नेहल वढेरा को आउट किया और फिर अगली ही गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार कर लिया। खास बात ये रही कि मैक्सवेल का कैच अश्विन ने खुद अपनी ही गेंदबाज़ी पर लपका – और वो भी बेहद जबरदस्त अंदाज़ में।
यहां देखें VIDEO: