अश्विन ने रिद्धिमान साहा को करनी चाही मांकड़ रन आउट, अंपायर ने लगाई फटकार तो वॉर्नर का रहा ऐसा रिएक्शन
30 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर कमाल किया और 56 गेंद पर 7 चौके और दो छक्कों
30 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर कमाल किया और 56 गेंद पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन शानदार पारी खेली।
डेविड वॉर्नर को उनके धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने एक बार फिर मांकड़ रन आउट करने की 2 मौके पर भरपूर कोशिश की लेकिन वो दोनों दफा असफल हुए।
Trending
जिसके बाद अंपायर ने अश्विन को समय बर्बाद करने के लिए फटकार लगा दी। हुआ ये कि मैच के दौरान अश्विन गेंदबाज कर रहे थे तो नॉन स्ट्राइक पर साहा थे।
ऐसे में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बाद दो दफा गेंद फेंकते - फेंकते रह गए लेकिन साहा अपने क्रिज से बाहर नहीं गए। ऐसे में अंपायर भी अश्विन से काफी खफा दिखे और फटकार लगाई। इसके बाद अश्विन फिर नॉर्मली गेंद फेंकने लगे।