किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल होने के बाद अश्विन का दिल रोया चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए
27 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल ऑक्शन 2018 में भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च कर अपने टीम में शामिल कर लिया। लाइव अपडेट् ऑक्शन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
27 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल ऑक्शन 2018 में भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च कर अपने टीम में शामिल कर लिया।
Trending
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अश्विन के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तमान नहीं किया है। गौरतलब है कि धोनी का एक बयान आया था जिसमें कहा गया था कि चेन्नई की टीम अश्विन को राइट टू मैच में हासिल करनी की कोशिश कर सकती है।
लेकिन ऑक्शन के समय ऐसा नहीं हुआ। आखिर में किंग्स इलेवन की टीम ने अश्विन को खरीद लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अब आईपीएल 2018 में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देगें। अबतक अश्विन ने आईपीएल में कुल 100 विकेट चटका चुके हैं।
इस समय अश्विन साउथ अफ्रीकी में हैं। अश्विन ने एक ट्विट कर अपनी दिल की बात कही है। अश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को धन्यबाद दिया है।
वैसे पंजाब की टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने लिखा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब उनका होम ग्राउंड होगा आईपीए में।
The auction is always a house of casino, I am happy that @lionsdenkxip will be my new home and thank you so much @ChennaiIPL for all the great memories. Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) January 27, 2018