एशिया कप 2022 में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से पटखनी दे दी। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसको लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 48 घंटों में अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया गया और इस दौरान कई दिग्गजों ने अर्शदीप को अपना समर्थन भी दिया है।
इस दौरान अर्शदीप के माता पिता ने भी इस ट्रोलिंग को लेकर बयान देते हुए कहा कि आज जो लोग मेरे बेटे को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं आगे चलकर उसकी तारीफ करेंगे।इस दौरान उनके पिता ने ये भी बताया कि अर्शदीप का इस पूरे मामले पर पहला रिएक्शन क्या था। दुबई-चंडीगढ़ फ्लाइट में सवार होने से पहले अर्शदीप के माता पिता ने उनसे बात की।
इस दौरान अर्शदीप के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके बेटे ने उनसे क्या कहा। इस दौरान अर्शदीप के शब्द थे, ' मुझे इन ट्वीट्स और मैसेजों पर हंसी आ रही है। मैं इसमें से केवल सकारात्मकता लेने जा रहा हूं। इस घटना ने मुझे केवल और अधिक आत्मविश्वास दिया है।'