PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक खेला गया। सांसे थमा देने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भले ही अफगान टीम को 1 विकेट से हरा दिया हो लेकिन, जिस तरह से अफगानिस्तान ने क्रिकेट खेला वो उनके जज्बे को दिखाता है। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को मैच के बाद हदपार भावुक देखा गया। इब्राहिम ज़दरान और रहमानुल्लाह गुरबाज़ तो अपने इमोशन तक को कंट्रोल नहीं कर पाए।
इमोशनल हो गए अफगानी खिलाड़ी: इब्राहिम ज़दरान की आंखों से टप-टप करके आंसू बह रहे थे। वहीं गुरबाज भी की आंखों में भी आंसू साफ दिख रहे थे। अफगान टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी इस हार के बाद काफी गहरा धक्का लगा था। बहरहाल जो भी हो अफगान टीम की इस हार ने एक कहावत को तो गलत साबित कर दिया - 'जीत के सौ बाप होते है, और हार आनथ होती है'
अफगान टीम ने जीता दिल: अफगानिस्तान टीम को मिली इस हार के बावजूद फैंस से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेट पंडित उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मैदान पर जो जज्बा दिखाया उसके कायल दिग्गज हो रहे हैं। अफगानिस्तान अगर आज का मुकाबला जीतती तो एशिया कप में टीम इंडिया की उम्मीदें जिंदा रहतीं।
— Bleh (@rishabh2209420) September 7, 2022