Advertisement
Advertisement
Advertisement

Asia Cup 2022: रोमांचक जीत के साथ सुपर 4 में पहुंची श्रीलंका, बांग्लादेश को दो विकेट से हराया

कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने  गुरुवार (1 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 02, 2022 • 01:41 AM
Asia Cup 2022: रोमांचक जीत के साथ सुपर 4 में पहुंची श्रीलंका, बांग्लादेश को दो विकेट से हराया
Asia Cup 2022: रोमांचक जीत के साथ सुपर 4 में पहुंची श्रीलंका, बांग्लादेश को दो विकेट से हराया (Image Source: Google)
Advertisement

कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने  गुरुवार (1 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं बांग्लादेश बाहर हो गई है। भारत और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

बांग्लादेश के 183 रनों के जवाब में श्रीलंका ने चार गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके बाद अगले 32 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद मेंडिस ने शनाका के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मेंडिस ने 37 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं शनाका ने 33 गेंदों मे 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े।

बांग्लादेश के लिए डेब्यू करते हुए एबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने दो विकेट, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 38 रन, महमुदुल्लाह ने 27 रन बनाए। इसके अलावा मौसाद्दक हुसैन ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन ठोके।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, असिथा फर्नाडो, महेश थीक्षाना और दिलशान मदुशंका ने एक-एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement