कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (1 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं बांग्लादेश बाहर हो गई है। भारत और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के 183 रनों के जवाब में श्रीलंका ने चार गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके बाद अगले 32 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद मेंडिस ने शनाका के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मेंडिस ने 37 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं शनाका ने 33 गेंदों मे 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े।