Advertisement

IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर मंडराए बारिश के काले बादल, 2 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी, लेकिन इस मुकाबले में बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 29, 2023 • 11:56 AM
IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर मंडराए बारिश के काले बादल, 2 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर मंडराए बारिश के काले बादल, 2 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आपस में भिड़ती नजर आएंगी। 30 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होगा जिसके बाद 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। लेकिन इस महामुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 2 सितंबर को कैंडी में बारिश हो सकती है जिस वजह से भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी प्रभावित हो सकता है।

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 2 सितंबर को कैंडी में तूफान के साथ बारिश की 80% संभावना है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस रोमांचक मुकाबले में बारिश बड़ा खलल डाल सकती है। मैच रद्द होने की भी संभावना बनी हुई है और अगर ऐसा नहीं होता है तो मुकाबले के दौरान खेल रुकने या देरी से शुरू होने की भी संभावनाएं हैं।

Trending


कैंडी के मौसम का हाल फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने वाले मुकाबले का इंतजार सिर्फ इन दोनों देशों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को रहता है। यह दोनों ही टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती, यही वजह है कि आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट्स के दौरान इनके बीच होने वाले मुकाबले चर्चाओं का केंद्र बन जाते हैं। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि 2 सितंबर को कैंडी में काले नहीं बल्कि सफेल बादल छाए रहे हैं और सभी को पूरा मैच देखने को मिले।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा

Also Read: Cricket History

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी


Cricket Scorecard

Advertisement