एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के अर्धशतक और असलंका- समरविक्रमा की शानदार पारियों की मदद से पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। अब रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला भारत से होगा। बारिश के कारण यह मैच पहले 45-45 ओवर का था। इसके बाद बारिश ने मैच में दोबारा दस्तक दी। इस वजह से मैच को 42-42 ओवर का करना पड़ा।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 86 (68) रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। अब्दुल्ला शफीक ने 52(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल्ला ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 108 (78) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट प्रमोद मदुशन लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा को मिला।