Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान हुए शर्मसार, लाहौर में फ्लडलाइट खराब होने के कारण एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच रुका

लाहौर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2023 एशिया कप का पहला सुपर फोर मैच फ्लडलाइट की खराबी के कारण 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap September 06, 2023 • 21:39 PM
Asia Cup 2023: पाकिस्तान हुए शर्मसार, लाहौर में फ्लडलाइट खराब होने के कारण एशिया कप 2023 का सुपर-4 म
Asia Cup 2023: पाकिस्तान हुए शर्मसार, लाहौर में फ्लडलाइट खराब होने के कारण एशिया कप 2023 का सुपर-4 म (Image Source: Google)
Advertisement

लाहौर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2023 एशिया कप का पहला सुपर फोर मैच फ्लडलाइट की खराबी के कारण 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर स्टेज के पहले मैच में जैसे ही पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फ्लडलाइट खराब हो गयी और मैच को लगभग 15 मिनट तक के लिए रोकना पड़ा। 

जीत के लिए 194 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक उतरे। वहीं जब पाँच ओवरों की समाप्ति पर, पाकिस्तान का स्कोर 15-0 था तभी गद्दाफ़ी स्टेडियम में कई लाइट टावरों में से एक बंद हो गया। खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा क्योंकि मैच जारी रखने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं थी। खराब फ्लडलाइट टावर की लाइटें वापस आने में लगभग 15 मिनट का समय लगा। 

Trending


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 38.4 ओवरों में 193 के स्कोर पर ढेर हो गयी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाये। उन्होंने 87 गेंद में 5 चौको की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंद में 7 चौको की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहीम और शाकिब ने 100 (120) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हारिस रऊफ ने लिए। रऊफ (9 विकेट) एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। नसीम शाह ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं एक-एक विकेट शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफिफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।


Cricket Scorecard

Advertisement