Advertisement

Asia Cup 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, 2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। इसके अलावा 10 सितंबर को भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है, जो कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 19, 2023 • 19:34 PM
Asia Cup 2023 to kick off on August 30; India-Pakistan on September
Asia Cup 2023 to kick off on August 30; India-Pakistan on September (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इसके अलावा 10 सितंबर को भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है। अगर दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में पहुंची जाती है तो कोलंबो में दोबारा टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में होगा।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

Trending


भारत औऱ पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा है,जिसमें तीसरी टीम नेपाल है। भारत ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगी। इसके अलावा ग्रुप भी बांग्लादेश,श्रीलंका औऱ अफगानिस्तान की टीम शामिल है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
 

टूर्मामेंट के चार मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जिसमें से एक मुल्तान और तीन लाहौर में खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगी और फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

5 साल बाद यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और यह अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर अहम होगा। 2018 में वनडे फॉर्मेट में हुए एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल दुबई में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका चैंपियन बनी थी। 

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान

31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत - कैंडी

3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर

4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल - कैंडी

5 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर

सुपर 4 राउंड के मुकाबले

6 सितंबर - ए1 बनाम बी2 – लाहौर

9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - कोलंबो

10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 – कोलंबो

12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 - कोलंबो

14 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - कोलंबो

15 सितंबर - ए2 बनाम बी2 – कोलंबो

17 सितंबर - फाइनल - कोलंबो
 


Cricket Scorecard

Advertisement