Asia Cup called off due to rising COVID-19 cases in Sri Lanka (Image Source: Google)
साल 2020 में होने वाले एशिया कप जिसकी मेजबानी साल 2021 में पाकिस्तान को हटाकर श्रीलंका को मिली थी अब वो कोविड के कारण स्थगित हो गया है। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने दी।
आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2018 में खेला गया था और इस साल 2021 में यह जून के महीने में श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन दुनियाभार में कोरोना महामारी और उसकी वजह से आ रहे लगातार परेशानियों को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस रद्द करने का मन बनाया है।
डी सिल्वा ने इस मामले में बयान देते हुए कहा,"बिगड़ते हालात को देखते हुए, इस टूर्नामेंट को जून में इस साल खेलना अब असंभव है।"