एशियाई गेम्स 2023 में पुरुषों की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा का पहला मुकाबला नेपाल और मंगोलिया के बीच बुधवार, 27 सितंबर को खेला गया। चीन के हांगझू में खेले गए इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने मंगोलिया की टीम को एकतरफा अंदाज में रौंदते हुए 273 रनों की विशाल जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले अंक जोड़ लिए।
पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में टॉस जीतकर मंगोलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 314 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। कुशाल मल्ला और कप्तान रोहित पौडेल ने केवल 65 गेंदों में 193 रन की साझेदारी करके इस मैच की गति बढ़ा दी।
नेपाल द्वारा बनाया गया 314/3 का विशाल स्कोर टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इसे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर दर्ज था, अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 का स्कोर बनाया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है और नेपाल के नाम दर्ज हो चुका है। इतना ही नहीं पौडेल एंड कंपनी ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए जो कि एक T20I पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं।