38 साल 299 की उम्र में डेब्यू, पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में आते ही अफरीदी के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर् (Image Source: Twitter)
Pakistan vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए ऑलराउंडर आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) ने डेब्यू किया। अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 38 साल 299 की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है। उनसे आगे इस लिस्ट में मीरान बख्श हैं, जिन्होंने 1955 में भारत के खिलाफ 47 साल 284 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।
बता दें कि अफरीदी को इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हसन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।