Cricket Image for ASL vs WOG, LLC 2023 Dream 11 Team: 4 ऑलराउंडर 3 पेसर टीम में करें शामिल, पिच का औ (ASL vs WOG, LLC Match 3rd)
Asia Lions vs World Giants, LLC 2023 Dream 11 Team
लीजेंड्स लीग 2023 का तीसरा मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच सोमवार (13 मार्च) को खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है। वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस अपना पिछला मुकाबला जीतकर एक दूसरे के साथ भिड़ने वाली है।
इस मुकाबले में शेन वॉटसन पर दांव खेला जा सकता है। वॉटसन टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले मैच में वॉटसन ने 171.87 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वह गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, लेकिन इंडिया महाराजास के खिलाफ उन्हें गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिला था। उपकप्तान के तौर पर एरोन फिंच, मिस्बाह उल हक या सोहेल तनवीर को चुना जा सकता है।
