assam vs Odisha (Twitter)
गुवाहाटी, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| राजेश मोहंती (31/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में मंगलवार को मेजबान असम को उसकी पहली पारी में 121 रन पर ढेर कर दिया। ओडिशा ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 86 रन बना लिए हैं और वह अभी असम के स्कोर से 35 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। दिन का खेल समाप्त होने के समय अनुराग सारंगी 61 और कप्तान बिप्लब सामंत्रे सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
असम की ओर से मुख्तार हुसैन अब तक 27 रन पर तीन विकेट हासिल कर चुके हैं।
इससे पहले, असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए रणजीत माली ने 28 और रियान पराग ने 24 रन का योगदान दिया।