Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: असम की टीम 121 रन पर ढेर, ओडिशा की भी हुई खराब शुरुआत

गुवाहाटी, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| राजेश मोहंती (31/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में मंगलवार को मेजबान असम को उसकी पहली पारी में 121 रन पर ढेर कर दिया।

Advertisement
 assam vs  Odisha
assam vs Odisha (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2018 • 11:44 PM

गुवाहाटी, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| राजेश मोहंती (31/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में मंगलवार को मेजबान असम को उसकी पहली पारी में 121 रन पर ढेर कर दिया। ओडिशा ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 86 रन बना लिए हैं और वह अभी असम के स्कोर से 35 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। दिन का खेल समाप्त होने के समय अनुराग सारंगी 61 और कप्तान बिप्लब सामंत्रे सात रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2018 • 11:44 PM

असम की ओर से मुख्तार हुसैन अब तक 27 रन पर तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। 

Trending

इससे पहले, असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए रणजीत माली ने 28 और रियान पराग ने 24 रन का योगदान दिया। 

ओडिशा के लिए मोहंती के अलावा देब्रत प्रधान ने दो और बसंत मोहंती, सामंत्रे तथा धीरज सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

ग्रुप-सी के दूसरे मैच में सर्विस ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 256 रन का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय देवेंद्र लोचब 71 और दिवेश पठानिया नौ रन बनाकर क्रिज पर थे। 

सर्विस की ओर से लोचब के अलावा नितिन तोमर ने 39, विकास हथवाला ने 36, कप्तान रजत पालीवाल ने 28, नवनीत सिह ने 23 और रवि चौहान ने 21 रन बनाए। 

उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत और शिवम मावी ने अब तक तीन-तीन जबकि सौरभ कुमार ने दो विकेट हासिल किए हैं। 

ग्रुप-सी के तीसरे मैच में राजस्थान ने रांची में खेले जा रहे मैच के पहले दिन राजस्थान को 42.2 ओवर में 100 रन पर समेट दिया। राजस्थान के लिए राजेश बिश्नोई ने 33 और कप्तान महिपाल लोमरे ने 20 रन बनाए। 

मेजबान झारखंड की ओर से वरुण आरोन ने 22 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। उनके अलावा अजय यादव ने तीन और राहुल शुक्ला तथा अंकुल रॉय को एक-एक विकेट मिला। 

झारखंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 92 रन बना लिए हैं और वह अभी राजस्थान के स्कोर से अराठ रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट श्ेाष है। स्टंप्स के समय इशांक जग्गी 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। 

राजस्थान की ओर से तमीम उल हक चार और नाथु सिंह अब तक एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 

एक अन्य मैच में हरियाणा ने गोवा के खिलाफ अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 263 रन का स्कोर बना लिया है। 

मेजबान हरियाणा के लिए हिमांशु राणा ने 86, नितिन सैनिक ने 64 और प्रशांत वशिष्ठ ने 42 रन का योगदान दिया। 

दिन का खेल समाप्त होने तक हर्षल पटेल 18 और आशिष हुड्डा 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

गोवा की ओर से कृष्णा दास ने पांच और लक्ष्य गर्ग ने तीन जबकि दर्शन मिसल ने एक विकेट अपने नाम किए हैं।
 

Advertisement

Advertisement