कतर के दोहा में खेले जा रहे एसीसी एशिया कप रायज़िंग स्टार्स 2025 में टीम इंडिया ए के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त टेम्परामेंट देखने को मिला। पाकिस्तान पेसर उबैद शाह ने उन्हें घूरकर स्लेज किया, लेकिन वैभव ने तुरंत स्टंप माइक पर सुना जाने वाला करारा जवाब दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, अगली ही गेंद पर वैभव ने शानदार चौका जड़कर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया।
एसीसी मेंस एशिया कप रायज़िंग स्टार्स 2025 में भारत ए के लिए खेल रहे 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रविवार(16 नवंबर) को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना बेखौफ अंदाज़ एक बार फिर दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भले ही टीम इंडिया ए हार गई, लेकिन वैभव की खेल और हिम्मत की चर्चा पूरे मैच में छाई रही।
यह घटना भारत की पारी के तीसरे ओवर में हुई। उबैद शाह की एक गेंद वैभव ने कवर की दिशा में खेली, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास चली गई। उसी दौरान गेंदबाज उबैद शाह फॉलो-थ्रू में आकर वैभव को घूरते हुए कुछ संकेत देने लगे। बस फिर क्या था, स्टंप माइक पर साफ सुना गया कि वैभव ने शांत लेकिन ठोस अंदाज़ में जवाब दिया, "बॉल डाल ना, बॉल डाल."