Jofra Archer (Twitter)
लंदन, 27 अप्रैल| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का वर्ल्ड कप मेडल मिल गया है। आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने खोये हुए मेडल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, " अंधाधुंध तरीके से खोजने के बाद बेडरूम में अचानक मिला।"
आर्चर ने हाल ही में बीबीसी से कहा था कि वह अपना वर्ल्ड कप विनिंग मेडल ढूंढ रहे हैं, जो हाल के समय में घर को शिफ्ट करने के दौरान खो गया था।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप विनिंग मेडल को उन्होंने एक तस्वीर के ऊपर टांग दिया था और अब यह मेडल मिल नहीं रहा है।