Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खोया हुआ वर्ल्ड कप 2019 विनिंग मेडल आखिरकार यहां मिला  

लंदन, 27 अप्रैल| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का वर्ल्ड कप मेडल मिल गया है। आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने खोये हुए मेडल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,

Advertisement
Jofra Archer
Jofra Archer (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 27, 2020 • 12:09 PM

लंदन, 27 अप्रैल| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का वर्ल्ड कप मेडल मिल गया है। आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने खोये हुए मेडल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, " अंधाधुंध तरीके से खोजने के बाद बेडरूम में अचानक मिला।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 27, 2020 • 12:09 PM

आर्चर ने हाल ही में बीबीसी से कहा था कि वह अपना वर्ल्ड कप विनिंग मेडल ढूंढ रहे हैं, जो हाल के समय में घर को शिफ्ट करने के दौरान खो गया था।

Trending

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप विनिंग मेडल को उन्होंने एक तस्वीर के ऊपर टांग दिया था और अब यह मेडल मिल नहीं रहा है।

आर्चर ने बीबीसी रेडियो से कहा था, " जब मैंने फ्लैट शिफ्ट किया तो नई दीवार पर टंगा हुआ है, लेकिन उस पर मेडल नहीं है। मैंने लगभग एक सप्ताह तक घर को उलट पुलट दिया, लेकिन मैं अभी भी इसे खोज नहीं पाया हूं।"

उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना अधिकतर समय इसी मेडल को ढूंढने में बिताया है और वह जब तक नहीं रुकेंगे तब तक वह इसे ढूंढ ना लें।

आर्चर ने कहा था, " मुझे पता है कि यह वर्ल्ड कप विनिंग मेडल घर में होना चाहिए, इसलिए मैं इसके लिए अपनी आंखें बाहर रखूंगा, लेकिन मैं पहले से ही इसकी तलाश में पागल हो गया हूं। आइसोलेशन के दौरान करने को कुछ नहीं है।"

आर्चर ने पिछले साल जुलाई में खेले गए वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह वर्ल्ड कप फाइनल सुपर ओवर में भी टाई रहा था, इसके बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था।
 

Advertisement

Advertisement