Shaun Pollock (IANS)
लंदन, 16 अप्रैल| साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पॉलक ने कहा है कि दिग्गज सचिन तेंदुलकर जब खेला करते थे तब ऐसा भी होता था कि गेंदबाज सोच में पड़ जाते थे कि क्या उन्हें उपमहाद्वीप की पिचों पर आउट किया भी जा सकता है?
पॉलक ने स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट में कहा, "ऐसा भी समय था, खासकर उपमहाद्वीप में जब सोचते थे कि क्या मैं इस बल्लेबाज को आउट कर पाऊंगा। एक अदद रणनीति बनाने के बजाए हम उम्मीद करते थे कि वह गलती करें।"
पॉलक को लगता है कि सचिन अपनी कमजोरी और मजबूत पक्ष को अच्छी तरह जानते थे।