तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2021 में कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से और कुछ शानदार गेंदबाज़ी से प्रभावित करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन नेल्लई रॉयल किंग्स (एनआरके) के तेज गेंदबाज अथिसयाराज डेविडसन ने टीएनपीएल के छठे मैच के दौरान लसिथ मलिंगा की यादों को ताज़ा कर दिया।
तमिलनाडु का ये 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने टीएनपीएल में बिल्कुल श्रीलंका के महान तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के एक्शन की तरह गेंदबाज़ी करता है। इस गेंदबाज़ के पास एक ही स्पेल में विभिन्न रिलीजिंग पॉइंट्स से गेंदबाजी करने की काबिलियत है और टीएनपीएल में भी इस खिलाड़ी ने धमाकेदार आगाज़ किया है।
वह पिछले सीज़न में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुछ टीमों के रडार पर थे। हालांकि उनके पास अधिक गति नहीं थी लेकिन उनके गेंदबाजी एक्शन से उनकी गेंदबाजी के आंकड़े भी सुधरे हैं। इसलिए वह तमिलनाडु के जाने-माने टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। अब तक उन्होंने टीएनपीएल में दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं।