Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS 2nd ODI: मिचेल मार्श-ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, 11 ओवर में खत्म हुआ 50 ओवर का खेल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया है। वनडे सीरीज अब एक-एक की बराबरी पर खड़ी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 19, 2023 • 17:36 PM
Cricket Image for IND vs AUS 2nd ODI: मिचेल मार्श-ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, 11 ओवर में खत्म हुआ 50
Cricket Image for IND vs AUS 2nd ODI: मिचेल मार्श-ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, 11 ओवर में खत्म हुआ 50 (IND vs AUS)
Advertisement

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी बुरी तरफ फ्लॉप रही और ऑस्ट्रेलिया ने पहले भारतीय टीम को 117 रनों पर ऑलआउट करने के बाद महज 11 ओवर में टारगेट प्राप्त करके जीत हासिल की।

मिचेल स्टार्क ने खोला पंजा: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम के पेस गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह तहस-नहस कर दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने 3 और नेथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किये।

Trending


ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने मचाई तबाही: भारतीय टीम को 117 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान पर तबाही मचा दी। जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज़ रनों के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 10 चौके जड़कर  51 रन और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के जड़कर 66 रन ठोके।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

1-1 से बराबर हुई सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें अब दोनों ही टीम 1-1 मैच जीत चुकी है। इस सीरीज का आखिरी और डिसाइड मैच चेन्नई में खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम यह सीरीज भी जीत लेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारत और ऑसट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली थी जिसे भारतीय टीम ने 2-0 से जीता था।


Cricket Scorecard

Advertisement