Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओस को समझने के लिए आस्ट्रेलियाई कोच ने वानखेड़े में डाला डेरा

मुंबई, 12 जनवरी| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने रविवार को कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में ओस किस समय पड़ती है, यह जानने के लिए कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने काफी समय स्टेडियम में बिताया है। आस्ट्रेलियाई टीम इस समय...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 12, 2020 • 19:53 PM
ओस को समझने के लिए आस्ट्रेलियाई कोच ने वानखेड़े में डाला डेरा Images
ओस को समझने के लिए आस्ट्रेलियाई कोच ने वानखेड़े में डाला डेरा Images (twitter)
Advertisement

मुंबई, 12 जनवरी| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने रविवार को कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में ओस किस समय पड़ती है, यह जानने के लिए कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने काफी समय स्टेडियम में बिताया है। आस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी है। सीरीज का पहला मैच मंगलवार को यहां खेला जाएगा।

रिचर्डसन ने संवाददाताओं से कहा, "कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने बीती रात यहां काफी समय बिताया है ताकि वह यह जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है। हर कोई बस अनुमान लगा रहा है। मुझे लगता है कि हर इस मैच के लिए कोई तैयार है।"
उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया गीली गेंद से अभ्यास करेगी ताकि परिस्थितियों को परखा जा सके।

रिचर्डसन ने कहा, "हम रविवार को गीली गेंद से अभ्यास करने जा रहे हैं ताकि हम ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें। हमें मैच के दिन का इंतजार करना और देखना होगा। यह नया नहीं है, हमारे यहां घरेलू मैदानों पर भी ओस पड़ती है।"

आस्ट्रेलिया ने पिछली बार मार्च 2019 में भारत का दौरा किया था, जहां उसने पहले दो मैच हारने के बावजूद 3-2 से भारत को मात दी थी। रिचर्डसन ने जोर देकर कहा कि भारत दावेदार है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेजबान टीम हमेशा दावेदार होती है। फिंच पहले ही कह चुके हैं कि कोई भी टीम यहां लगातार नहीं जीती है और इसलिए यह काफी मुश्किल होने वाला है।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement