भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को फील्डरों का साथ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को तीन जीवनदान मिल चुके हैं। पृथ्वी शॉ के अलावा जसप्रीत बुमराह भी आसान से कैच टपका चुके हैं। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देखते भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों की खऱाब फील्डिंग पर तंज कसते हुए कहा,"'मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय क्रिसमस मूड में है, तभी एक हफ्ते पहले वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को क्रिसमस गिफ्ट दे रहे हैं।"
दूसरे दिन भारतीय टीम जब फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरी तो गेंदबाजों ने शानदार शुरूआत की और कंगारू बल्लेबाजों को रन बनाने की बिल्कुल भी आजा़दी नहीं दी। ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे पहले स्टीव स्मिथ को सिर्फ एक रन पर आउट किया और उसके बाद ट्रैविस हेड को सिर्फ 7 रन पर पवेलियन वापिस भेज दिया।