Australia vs India 5th Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 03 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 05:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप पैट कमिंस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखा है। वो सीरीज में अब तक 4 मैचों में टीम इंडिया के 20 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने बैट से भी खूब धमाल मचाया है और अपनी टीम के लिए 7 इनिंग में कुल 149 रन जोड़े हैं।
इसके अलावा टेस्ट इंटरनेशनल में पैट कमिंस के नाम 66 मैचों में 289 विकेट और पूरे 1444 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह या ट्रेविस हेड को चुन सकते हो।