AUS vs IND: Ajinkya Rahane Becomes 5th Indian captain to score century in Australia (Ajinkya Rahane)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे हैं बॉक्सिंग टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को 82 रनों की बढ़त मिल गई है।
टीम की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी में अगुवाई करते हुए शानदार शतक जमाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे अभी 104 रनों पर नाबाद है। उनके साथ भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी 40 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।
इस शतक के साथ रहाणे के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। अब वह ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन चुके हैं।