aus vs ind ajinkya rahane first visiting skipper to score a hundred in melbourne since 2004 (Image Credit: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाकर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए बल्कि कंगारू टीम को भी बैकफुट पर धकेल दिया।
88वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर रहाणे ने अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के कप्तान ने कौन कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए।
MCG में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान:
मेलबर्न में शतक लगाकर रहाणे महान सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में खेले गए टेस्ट में कंगारूओं के खिलाफ मेलबर्न में शतक लगाया था और वो उस समय टीम की कप्तानी भी कर रहे थे।