Image of Cricket AUS vs IND Australian Captain Tim Paine Sledgin Indian Player R Ashwin (Tim Paine (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ लगातार स्लेजिंग (छींटाकाशी) करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।
मैच के आखिरी दिन अश्विन और हनुमा विहारी भारत की हार टालने के विकेट पर डटे हुए थे और उन्होंने 62 रन की बेशकीमती साझेदारी करके मैच ड्रॉ करा दिया।
लेकिन अश्विन की पारी के दौरान पेन बार-बार अश्विन का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। पारी के 122वें ओवर में पेन को अश्विन से कुछ कहते सुना गया। उनकी बातें स्टंप माइक में कैद हो गईं।