AUS vs IND: Brisbane weather prediction for Australia vs India 4th Test, Day 5 (Pic Credit- Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चल रहा चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रनों पर सिमटी और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला।
भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान 4 रन बना लिए है और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है। हालांकि इस मैच में बारिश ने आज कई बार बाधा डाली है और आज के मैच में 65 ओवरों का ही खेल हो पाया।
पांचवे दिन भारत को अभी 98 ओवर खेलने है। हालांकि आखिरी दिन यह मैच किसी के पाले में भी जा सकता है। लेकिन अगर मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला तो इस मैच का भी नतीजा नहीं निकल सकता।