Advertisement

AUS vs IND: ऋषभ पंत और हनुमा विहारी के शतकों से भारत को अभ्यास मैच में मिली 472 रनों की विशाल बढ़त

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में तेज शतक जड़ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। पंत के 73 गेंदों पर नाबाद 103 और हनुमा विहारी के

Advertisement
AUS vs IND: Centuries from Pant and Hanuma Vihari helped India to take a huge lead against Australia
AUS vs IND: Centuries from Pant and Hanuma Vihari helped India to take a huge lead against Australia (Rishabh Pant( Credit- Twitter))
Shubham Shah
By Shubham Shah
Dec 12, 2020 • 09:32 PM

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में तेज शतक जड़ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। पंत के 73 गेंदों पर नाबाद 103 और हनुमा विहारी के नाबाद 104 रनों की बदौलत भारत ने तीन दिवसीय दिन-रात प्रारूप के अभ्यास मैच के दूसरे दिन शिनवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 386 रनों के साथ किया है। इसी के साथ भारत ने 472 रनों की बढ़त ले ली है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
December 12, 2020 • 09:32 PM

पंत और विहारी के अलावा शुभमन गिल ने 65 और मयंक अग्रवाल ने 61 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फिर निराश किया और तीन रन ही बना पाए।

Trending

भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे और पहले ही दिन आस्ट्रेलिया-ए को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत ने शॉ के रूप में पहला विकेट खोया। फिर गिल और मयंक ने 104 रनों की साझेदारी की। गिल की पारी को लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन ने खत्म किया।

गिल ने 78 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। मयंक 161 के कुल स्कोर पर वाइल्डरमथ का शिकार बने। उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।

38 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

इसके बाद पंत और विहारी ने कोई और विकेटे नहीं गिरने दिया। दोनों ने अभी तक 147 रन जोड़ लिए हैं। पंत ने तेजी से रन बनाए हैं। उन्होंने अभी सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया है और नौ चौकों के अलावा छह छक्के मारे।

वहीं विहारी ने 194 गेंदें खेली हैं और 13 चौके लगाए हैं।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 194 और 386/4 ( हनुमा विहारी 104 नाबाद, ऋषभ पंत 103 नाबाद, शुभमन गिल 65, मयंक अग्रवाल 61, एम स्टेकेटी 2/54) बनाम ऑस्ट्रेलिया ए 108।

Advertisement

Advertisement