India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दैरान हनुमा विहारी ने अपने रक्षात्मक खेल से सभी का दिल जीत लिया। फैंस और क्रिकेट पंडित जमकर हनुमा विहारी की तारीफ कर रहे हैं। हनुमा विहारी ने ड्रा हुए सिडनी टेस्ट मैच में 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन बनाए थे।
हनुमा विहारी बल्लेबाजी के दौरान काफी तकलीफ में थे जो कि साफ झलक रहा था लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमा विहारी बल्लेबाजी के वक्त दर्द को भुलाने के लिए पूरी पारी के वक्त पेनकिलर लेते रहे थे। उन्होंने काफी दर्द होने के बावजूद बल्लेबाजी जारी रखी थी।
हर बार जब भी कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर मैदान में ड्रिंक लेकर आता था तो वह अपने साथ पेन किलर लेकर आता था। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान पर 15 जनवरी से खेला जाएगा। हनुमा विहारी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
A partnership to remember - @ashwinravi99 & @Hanumavihari
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
62* off 259 deliveries #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/jKR6lO9LHP