Advertisement

AUS vs IND: हनुमा विहारी का जख्म बन गया था नासूर, दर्द भुलाने के लिए ले रहे थे 'पेन किलर' की हैवी डोज

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दैरान हनुमा विहारी ने अपने रक्षात्मक खेल से सभी का दिल जीत लिया। फैंस और क्रिकेट पंडित जमकर हनुमा विहारी की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement
cricket images for Hanuma vihari takes heavy dosage of pain killers
cricket images for Hanuma vihari takes heavy dosage of pain killers (Hanuma Vihari (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 13, 2021 • 04:41 PM

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दैरान हनुमा विहारी ने अपने रक्षात्मक खेल से सभी का दिल जीत लिया। फैंस और क्रिकेट पंडित जमकर हनुमा विहारी की तारीफ कर रहे हैं। हनुमा विहारी ने ड्रा हुए सिडनी टेस्ट मैच में 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 23 रन बनाए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 13, 2021 • 04:41 PM

हनुमा विहारी बल्लेबाजी के दौरान काफी तकलीफ में थे जो कि साफ झलक रहा था लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमा विहारी बल्लेबाजी के वक्त दर्द को भुलाने के लिए पूरी पारी के वक्त पेनकिलर लेते रहे थे। उन्होंने काफी दर्द होने के बावजूद बल्लेबाजी जारी रखी थी। 

Trending

हर बार जब भी कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर मैदान में ड्रिंक लेकर आता था तो वह अपने साथ पेन किलर लेकर आता था। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान पर 15 जनवरी से खेला जाएगा। हनुमा विहारी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।

वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें शमी से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल हैं। ऐसे में गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

Advertisement

Advertisement