AUS vs IND: इस कारण सिडनी टेस्ट होने जा रहा है ऐतिहासिक, 143 सालों के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होगा कुछ ऐसा
सिडनी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस मैच में क्लैरी पोलोसाक (Claire Polosak) बतौर फोर्थ अंपायर नजर आएंगी। यह पुरुषों के टेस्ट मैच इतिहास में पहली
सिडनी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस मैच में क्लैरी पोलोसाक (Claire Polosak) बतौर फोर्थ अंपायर नजर आएंगी। यह पुरुषों के टेस्ट मैच इतिहास में पहली बार होगा जब कोई महिला बतौर मैच अधिकारी हिस्सा बनेगी।
सिडनी के मैदान पर होने वाले इस मैच में पॉल रेफेल और पॉल विल्सन मैदान के अंपायर होंगे तो वहीं ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड टीवी अंपायर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा क्लैरी पोलोसाक फोर्थ अंपायर का कार्यभार संभालेंगी।
Trending
हालांकि इससे पहले पोलोसाक ने वर्ल्ड क्रिकेट लीग में नामीबिया और ओमान के बीच साल 2019 में हुए मैच के दौरान मैदान पर बतौर मुख्य अंपायर उतरकर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया था।
तब पोलोसाक ने बयान देते हए कहा था,"मुझे बहुत ख़ुशी है कि बतौर महिला मुझे पुरुषों के वनडे मैच में शामिल होने का मौक़ा मिला और मैंने बतौर अंपायर अब कितनी तरक्की की है। "
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच में अभी एक-एक की बराबरी पर है और ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होगा।