AUS vs IND: Ind vs Aus: Claire Polosak to become first female match official in men's Test match (India Tour of Australia)
सिडनी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस मैच में क्लैरी पोलोसाक (Claire Polosak) बतौर फोर्थ अंपायर नजर आएंगी। यह पुरुषों के टेस्ट मैच इतिहास में पहली बार होगा जब कोई महिला बतौर मैच अधिकारी हिस्सा बनेगी।
सिडनी के मैदान पर होने वाले इस मैच में पॉल रेफेल और पॉल विल्सन मैदान के अंपायर होंगे तो वहीं ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड टीवी अंपायर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा क्लैरी पोलोसाक फोर्थ अंपायर का कार्यभार संभालेंगी।
हालांकि इससे पहले पोलोसाक ने वर्ल्ड क्रिकेट लीग में नामीबिया और ओमान के बीच साल 2019 में हुए मैच के दौरान मैदान पर बतौर मुख्य अंपायर उतरकर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया था।