Advertisement

AUS vs IND: किसी के भी पाले में जा सकता है ब्रिसबेन टेस्ट, भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 324 रनों की जरूरत

यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को मोहम्मद सिराज के पांच और शार्दूल ठाकुर के चार विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित

Advertisement
AUS vs IND: India Need 324 runs on last day to win the Brisbane Test
AUS vs IND: India Need 324 runs on last day to win the Brisbane Test (Pic Credit- Twitter)
IANS News
By IANS News
Jan 18, 2021 • 01:56 PM
CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 18, 2021

दिन की शुरुआत मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने मजबूती के साथ की थी। इस जोड़ी ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक बनाने से रोक दिया।

Trending

वॉर्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो और अहम विकेट खोए। पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशेन 25 रनों के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार हो गए। लाबुशेन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया। वेड खाता नहीं खोल पाए थे।

स्मिथ और कैमरून ग्रीन लंच की घोषणा होने तक विकेट पर खड़े थे। लंच के बाद इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया और 73 रनों की साझेदारी की।

सिराज ने 196 के कुल स्कोर पर स्मिथ को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने अपनी 74 गेंदों की पारी में सात चौके मारे। ग्रीन 227 के कुल स्कोर पर शार्दूल ठाकुर का शिकार हो गए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। ठाकुर ने ही कप्तान टिम पेन को 242 के कुल स्कोर पर आउट किया। पेन ने 37 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया।

दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टार्क (1), नाथन लॉयन (13) और जोश हेजलवुड (9) के विकेट खो दिए। स्टार्क को सिराज ने आउट किया और लॉयन को ठाकुर ने।

सिराज ने फिर हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और अपने पांच विकेट पूरे किए। यह सिराज का तीसरा टेस्ट मैच है और उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 1.5 ओवर ही खेल पाई और तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। अंपायरों ने खेलने लायक स्थिति बनता न देख दिन का खेल जल्दी खत्म करने की घोषणा कर दी।

Advertisement


Advertisement