'मैं स्टीव स्मिथ को कोच नहीं करता, वह खुद कोच हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की खराब फॉर्म पर बोले जस्टिन लैंगर
Aus vs Ind: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोस है। स्टीव स्मिथ अब तक सीरीज में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में नाकाम रहे और इसका असर टीम की बल्लेबाजी...
Aus vs Ind: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोस है। स्टीव स्मिथ अब तक सीरीज में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में नाकाम रहे और इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर पड़ता हुआ साफ नजर आ रहा है। स्टीव स्मिथ की फॉर्म को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बयान दिया है।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लैंगर ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि हम कितनी मजबूत स्थिति में होंगे जब स्मिथ फॉर्म में नजर आने लगेंगे। मैं इसे ऐसे ही देखता हूं। उनके लिए अब तक इतनी खास सीरीज नहीं रही है। वह इस बात को स्वीकार करने वाले पहले व्यक्ति होंगे।'
Trending
लैंगर ने आगे कहा, 'मैं महान खिलाड़ियों के बारे में क्या जानता हूं, जितनी देर वह आउट ऑफ फॉर्म होते हैं उतनी ही शानदार तरीके से वह वापसी करते हैं। यह मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला देता है। आप स्टीव को कैसे कोच कर सकते हैं? मैं स्टीव स्मिथ को कोच नहीं कर सकता हूं। स्टीव स्मिथ ने खुद को ही कोच किया है और मुझे यकीन है कि वह बहुत जल्द फॉर्म में लौट आएंगे।'
बता दें कि स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक खेले गए 2 मैचों में एक भी पारी में 50 रन नहीं बनाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।