AUS vs IND: Mohammed Siraj reveals how he improved his outswingers (Mohammad Siraj)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान टीम के लिए विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर ओपनिंग की कमान संभालने आए।
हालांकि चोट से उभर कर आए वॉर्नर फीके साबित हुए और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें 5 के निजी स्कोर पर स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। सिराज की जिस गेंद पर वॉर्नर आउट हुए वो एक बढ़िया आउट स्विंगर(Out Swinger) थी।
मोहम्मद सिराज ने अब इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में उनके साथ खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनकी गेंदबाजी के सुधार में काफी मदद की है।